National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

इस बेटी ने वो मुकाम हासिल कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

weबेंगलूरू: एक प्रिंसिपल की बेटी ने वो मुकाम हासिल कर दिखाया जो आज तक किसी बेटी ने नहीं किया। रक्षा मंत्रालय के संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीआे) में पहली बार किसी महिला को महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।इसप्रतिष्ठित संगठन की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जे मंजुला को महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार प्रणाली संकुल) बना गया है और संगठन में वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। मंजुला ने काम संभाल लिया है। वह अभी तक रक्षा वैमानिकी अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीएआरई)का नेतृत्व कर रही थीं और जुलाई 2014 से डीएआरई की निदेशक थीं।डीआरडीआे की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और महानिदेशक डॉ केडी नायक से इस पद का कार्यभार लिया। डॉ.नायक अभी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार प्रणाली संकुल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। मंजुला ने उस्मानिया विश्वविद्यालय (हैदराबाद) में पढ़ी हैं और इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार इंजीनियर है। वह 26 वर्ष से रक्षा इलेक्ट्रानिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला, हैदराबाद में कार्यरत हैं। जब लड़कियों की शिक्षा को कोई तवज्जो नहीं देता था तब एक प्रिंसिपल की बेटी मंजुला को उनके माता-पिता ने उस समय खूब प्रोत्साहन दिया। डीआरडीओ के अनुसार मंजुला 26 सालों से अधिक समय तक हैदराबाद स्थित डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लेबोरेट्री से जुड़ी रही हैं। उन्होंने सेना और अर्धसैनिक बलों के लिए कई उपकरण बनाए हैं। उन्हें डीआरडीओ का ‘परफार्मेंस एक्सीलेंस’ और ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर 2011’ पुरस्कार भी मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button