National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

एलडीएफ के कार्यकर्ताओं ने केरल विधानसभा में की घेराबंदी

LDFतिरुवनंतपुरम : बार रिश्तवतखोरी मामले में फंसे केरल के वित्त मंत्री के एम मणि को आज बजट पेश करने से रोकने से लिए एलडीएफ और युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता राज्य विधानसभा परिसर के आस पास एकत्र हुए। हालांकि पुलिस ने विधानसभा परिसर के चारों और कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए थे और बैरिकेड लगाए थे लेकिन कार्यकर्ताओं ने कल शाम से ही बड़ी संख्या में एकत्र होना शुरू कर दिया। तिरुवनंतपुरम में उस समय तनाव बढ़ गया था जब माकपा नीत एलडीएफ ने कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि मणि बजट पेश करने की कोशिश करेंगे तो उसके विधायक किसी भी हद तक जाएंगे। मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने विधानसभा में यह स्पष्ट किया था कि मणि स्वयं बजट पेश करेंगे क्योंकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है। एलडीएफ के विधायक सत्तारूढ़ मोर्चे पर दबाव डालने के लिए कल रात विधानसभा परिसर में ही रके थे ताकि वे सुबह बजट पेश करने के लिए आने पर मणि को सदन में रोक सकें। अवरोध और घेरेबंदी के डर से मणि और कैबिनेट में उनके कुछ साथी भी कल रात विधानसभा परिसर में ही ठहरे थे।
मुख्यमंत्री चांडी ने कल विधानसभा में कहा था कि मणि के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीतिक षड़यंत्र का हिस्सा हैं और वित्त मंत्री स्वयं बजट पेश करेंगे। विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने चांडी के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि यदि मणि बजट पेश करेंगे तो सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा और इसके लिए केवल चांडी जिम्मेदार होंगे। मणि के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर में मामला दर्ज किया गया था कि उन्होंने लाइसेंस के नवीकरण के लिए बार के मालिकों से रिश्वत ली थी।

Related Articles

Back to top button