टॉप न्यूज़फीचर्ड

ऑटोमेकैनिका दुबई-2016 में पेश की गई सोने की कार

gold-car_1462950999संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में चल रहे ऑटो एक्सपो ‘ऑटोमेकैनिका दुबई-2016’ में 10 लाख डॉलर (करीब 6.7 करोड़ रुपये) कीमत की सोने की कार पेश की गई है। पूरी तरह सोने से मढ़ी इस कार का नाम ‘गॉडजिला’ है, जिसको कुहल रेसिंग ने पेश किया है।

कुहल रेसिंग स्पोर्ट्स कारों को सजाने और संवारने का काम करती है। गॉडजिला को बनाने के लिए निशान आर-35 जीटी-आर को सोने की कार का रूप दिया गया। इस कार को आर्टिस, कुहल रेसिंग और नक्काशी का काम करने वाली ताकाहिको इजावा ने तैयार किया है।
इस सोने की कार में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी-6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है, जो 545 हॉर्स पावर का है। इसका लुक ऐसा है कि चलने में हवा का अवरोध नहीं पैदा होता है और इसको बेहद सटीकता के साथ हैंडल किया जा सकता है। इसमें छह गियर हैं। आगे और पीछे के गियर के लिए अलग-अलग क्लच हैं।gold-car_1462951208
 
निसान की जीटी-आर कार गॉडजिला के नाम से भी मशहूर है। इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 2 सेकेंड का समय लगता है। इसमें 3.8 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 545 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।gold-car_1462951128

 

 
 

Related Articles

Back to top button