स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया

finch-aaronमेलबर्न : सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी 96 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के शतकीय प्रहार को नाकाम करते हुए त्रिकोणीय वनडे सीरीज में रविवार को भारत को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करके फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। फिंच की 127 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से खेली 96 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 268 रन के लक्ष्य को 49 ओवर में छह विकेट पर 269 रन बनाकर हासिल कर लिया। इससे पहले मिशेल स्टार्क (43 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने भारत रोहित (138) के शतक और सुरेश रैना (51) के साथ चौथे विकेट की उनकी 126 रन की साक्षेदारी के बावजूद आठ विकेट पर 267 रन ही बना पाया। फिंच की पारी से ऑस्ट्रेलिया कुछ विषम परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा। फिंच ने डेविड वार्नर (24) के साथ पहले विकेट के लिए 51, शेन वाटसन (41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 और कप्तान स्टीवन स्मिथ (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां करके ऑस्ट्रेलिया की जीत का मंच तैयार किया।
भारत ने अंतिम ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी के साथ वापसी करने की कोशिश की लेकिन मेजबान टीम को जीत से नहीं रोक पाया। भारत की तरफ से उमेश यादव ने 55 रन देकर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे में भी इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था। भारत अब अपना दूसरा मैच 20 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को फिंच और वार्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। फिंच के उमेश यादव के पहले ओवर में ही दो चौके जड़े जबकि वार्नर ने मोहम्मद शमी का स्वागत दो चौकों के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया ने नौवें ओवर में 50 रन पूरे किए। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अगले ओवर में यादव को फिर से गेंदबाजी के लिए बुलाया और वार्नर उनकी पहली ही गेंद को हवा में लहरा गए जिसे लपकने में रैना ने कोई गलती नहीं की। एजेंसी

Related Articles

Back to top button