International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा का अफगान राष्ट्रपति प्रत्याशियों से एकजुटता का आग्रह

afgainistan flagवाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रतिद्वंद्वियों से बात की और उन्हें दूसरे चरण के मतदान का परिणाम की परवाह किए बगैर राष्ट्रीय यूनिटी सरकार के गठन की योजना को अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण 14 जून को कराया गया था और मतभेद के बाद वहां मतपत्रों की जांच का काम जारी है। “ाइट हाउस प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है  ‘‘राष्ट्रपति ने अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ घानी को अफगानिस्तान के हितों को सर्वोपरि रखने और शासन में साझीदार की तरह एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।’’दोनों प्रत्याशियों ने दोबारा गिनती का जो भी परिणाम निकलेगा उसे स्वीकार करने की बात कही है। दूसरे चरण की मतगणना के प्रारंभिक परिणाम को अब्दुल्ला ने मानने से इनकार कर दिया था। दूसरे दौर के प्रारंभिक परिणाम में घानी को विजेता घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button