अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

करजई ने सामान किया पैक, महल छोड़ने की तैयारी

Hamid-Karzaiकाबुल। अफगानिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रपति हामिद करजई विवादों में घिरे चुनाव में अपने उत्तराधिकारी का फैसला होने से पहले ही अपना सारा समान समेटने लगे हैं और महल छोड़ने की तैयारी में लगे हैं। करजई ने अपने निवास में आलमारियों से महत्वपूर्ण किताबें हटाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। वह वर्ष 2002 से मध्य काबुल में पूर्व राजशाही महल में रह रहे हैं और उसकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। वह शहर में एक अन्य मकान में जाने वाले हैं लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तालिबान शासन के पराभव के बाद से पिछले 13 साल की उथलपुथल के दौरान अफगानिस्तान पर शासन करने के पश्चात वह राजनीति में कितना सक्रिय रहेंगे। करजई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले ही पैकिंग कर ली। ढेर सारे फर्नीचर पड़े हैं क्योंकि वे महल के हैं लेकिन उनके निजी सामन और विशेषकर उनकी पुस्तकें, जो उन्हें बहुत प्रिय हैं, की पैकिंग हो चुकी है।’’ करजई के उत्तराधिकारी बनने की जुगत में लगे अशरफ गनी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस बात को लेकर उलझे हैं कि 14 जून को हुए चुनाव में कौन विजयी रहा। इस चुनाव में भारी गड़बड़ी होने का आरोप है।

Related Articles

Back to top button