नयी दिल्ली : सरकार द्वारा बजट में पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये शुल्क बढ़ाने से शनिवार को इनकी कीमत करीब ढ़ाई रुपये बढ़ गयी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रुपये बढ़कर 72.96 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गया यह आठ मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार यहां डीजल भी 2.36 रुपये महंगा होकर 66.69 रुपये प्रति लीटर हो गया जो चार मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सरकार ने पेट्रोल डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एक-एक रुपये और सड़क एवं ढांचागत उपकर एक-एक रुपये बढ़ाया है। इससे देश के अन्य हिस्सों में भी दाेनों जीवाश्म ईधनों के दाम बढ़े है। कोलकाता में पेट्रोल दो रुपये 40 पैसे महंगा होकर 75.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.36 रुपये बढ़कर 68.59 रुपये प्रतिलीटर बिका। मुम्बई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 2.42 रुपये और 2.57 रुपये बढ़े। मुम्बई में आज पेट्राेल की कीमत 78.57 रुपये और चेन्नई में 75.76रुपये रही। डीजल की कीमत मुम्बई में ढाई रुपये बढ़कर 69.90 रुपये और चेन्नई में 2.52 रुपये बढ़कर 70.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी।