National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

कश्‍मीरी नेता नईम खान के 22 ठिकानों पर पड़ा छापा, करते आतंकियों की फंडिंग

कश्मीर में अलगाववादी नेता नईम खान पर आतंकवादियों और पत्थरबाजों को फंडिंग करने का आरोप लगा है. नईम के घर एनआईए छापा मार रही है. दिल्ली से एनआईए की 12 टीमें श्रीनगर पहुंची हैं. उन पर आतंकियों को फंडिंग का आरोप लगाया गया है. नईम के खिलाफ छापेमारी दिल्ली और हरियाणा के 8 ठिकानों और कश्मीर के 14 ठिकानों पर जारी हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए क्या कहती हैं आज आपकी रेखायें दिन – शनिवार, दिनांक – 03 जून, 2017


एनआईए हवाला आॅपरेटर्स के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है. ये माना जा रहा है कि कश्मीर में हवाला आॅपरेटरों के एक्टिव रहने के कारण ही पत्थरबाज हावी हो रहे हैं और सेना व सरकार के हर फैसले के खिलाफ सड़कों पर छात्रों को उतरने के लिए उकसा रहे हैं. आज एनआईए इसी कड़ी में अलगाववादी नेता नईम के घर, आॅफिस और कॉमर्शियल ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़: मेनका गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत हुई हालत गंभीर…

गौरतलब हो कि वरिष्ठ अलगाववादी नेता एंव नेशनल फ्रंट के प्रमुख नईम खान पर कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग के आरोप हैं. इस सिलसिले में एनआईए ने नई दिल्ली में तीन दिनों तक उनसे पूछताछ की. एनआईए इस मामले में नेशनल फ्रंट के प्रमुख नईम खान के अलावा फारुख अहमद उर्फ बिट्टा कराटे, जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी से भी पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button