Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेशकरिअरदिल्ली

कांस्टेबल परीक्षा के कल आए थे नतीजे, नहीं खुली वेबसाइट

नई दिल्ली : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परीक्षार्थियों को इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं| परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखना था| लेकिन कई घंटे बाद भी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने में असफल है| दरअसल पुलिस की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद नहीं चल रही है और सर्वर बिजी का मैसेज दिख रहा है| वेबसाइट काम ना करने की वजह से कई उम्मीदवार अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं|

माना जा रहा है, कि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से यह दिक्कत हो रही है| वेबसाइट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना भी जारी नहीं की गई है| बता दें कि, परीक्षा के रिजल्ट सोमवार शाम करीब 4.30 बजे जारी कर दिए गए थे| लेकिन अभी तक वेबसाइट ठीक से नहीं चल पाई| इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे फिजिकल टेस्ट “दौड़” में हिस्सा लेना होगा| इस दौड़ के आधार पर उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे| बता दें कि, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 का आयोजन 14 जुलाई और 15 जुलाई को किया गया था| इस भर्ती के माध्यम से 13142 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा| इस परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया था| हर दिन 7.50 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था| दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर भागना होगा| जिसमें 20 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 15, 22 मिनट तक दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 10 और 25 मिनट तक वाले उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे| यह नियम सामान्य कांस्टेबल पदों के लिए हैं| महिलाओं को भी 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा| जिसमें 26 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 15 अंक दिए जाएंगे| वहीं 28 मिनट तक 10 और 30 मिनट तक 5 अंक दिए जाने की व्यवस्था है|

Related Articles

Back to top button