अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

काबुल से उड़े अमेरिकी सेना के विमान के पहिये में मिले मानव अवशेष, जांच शुरू

न्यूयार्क: काबुल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान छोड़कर भागने वालों की भीड़ के अमेरिकी विमान के पहियों पर बैठने के वीडियो के एक दिन बाद ही यूएस एयरफोर्स ने बताया कि लैंडिंग के बाद उसे सैन्य विमान के पहियों पर मानव शरीर के अवशेष मिले हैं। सोमवार को काबुल से उड़ान भरने के बाद यूएस एयरफोर्स का सी-17 विमान कतर में लैंड हुआ था, जहां एयरक्राफ्ट के पहियों पर मानव शरीर के अवशेष दिखे।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने वालों की काबुल एयरपोर्ट पर होड़ लगी है। इससे पहले एक और दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आ चुका है। वीडियो में अमेरिकी विमान के टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद पहियों पर बैठे लोग गिरते दिख रहे थे।

सैटलाइट तस्वीरों में भी काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी साफ तौर पर दिख रही है। यहां एक तरफ दूसरे देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना चाहते हैं तो वहीं, तालिबान के काले इतिहास के डर से अब हजारों अफगानी भी देश छोड़कर भागना चाहते हैं।

अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि वह उन काबुल से उड़े सी-17 विमान के पहिये पर मिले मानव शरीर के अवशेष की जांच कर रही है। वायुसेना ने बयान जारी कर कहा है, ‘रविवार को अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर 3 विमान जरूरी उपकरण पहुंचाने के लिए काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। हालांकि, जरूरी उपकरणों को विमान से निकालने से पहले ही सैकड़ों अफगानी प्लेन में घुस गए। खराब होती स्थिति को देख क्रू ने जल्द-से-जल्द विमान को वापस ले जाने का फैसला किया।’

Related Articles

Back to top button