फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

कृति सपरा ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

11_lkoलखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया। लखनऊ के मनिपाल पब्लिक स्कूल की छात्रा कृति सप्रा 98.2 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहीं। परीक्षा में लड़कियों ने हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों से बाजी मार ली है। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल के ऋत्विक दास ने 97.66 फीसदी अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। द अवध स्कूल की छात्रा ऑड्रिला बारिक व लॉयला पब्लिक स्कूल की सुरभी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 97.4 अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पाने में सफल रही।रानी लक्ष्मीबाई की छात्राएं निमिषा मिश्रा और अनुजा पंत ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर चौथे स्थान पर रहीं। शहर के रानी लक्ष्मीबाई, एसकेडी अकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, स्टडी हॉल और मणिपाल पब्लिक स्कूलों में छात्रों ने परिणाम देखने के बाद खुशियां मनाई। शिक्षकों ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं, छात्रों ने भी गले मिलकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर अभिभावक भी खुश थे। उन्होंने भी मिठाई खिलाकर अपने बच्चों को गले लगाया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इंजीनियरिंग मेरा सपना है राजधानी की टॉपर कृति सपरा का कहना है कि वह देश की सेवा करना चाहती इसके लिए सिविल की तैयारी कर रही है। उसने बताया कि उसका सपना देश के सबसे बड़े प्रशासनिक पद पर रहकर देश की सेवा करना है। आर्मी पब्लिक स्कूल के टॉपर और शहर में दूसरा स्थान पाने वाले ऋत्विक दास का कहना है कि इंजीनियरिंग मेरा सपना है, वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग या कम्प्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते है।
आईआईटी है सपना
द अवध स्कूल से 97.4 फीसदी अंक लाने वाल ऑड्रिला बारिक का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट उनके लिए काफी खुशियां लेकर आया है. ऑड्रिला बारिक ने बताया कि उसे दिल्ली या मुंबई आईआईटी से इंजीनियरिंग करना है। इसके लिए मैने काफी मेहनत की है। जेईई मेन में मेरे अच्छे नम्बर है।आरएलबी की टॉपर 97.2 फीसदी लाने वाली नमिषा मिश्रा का कहना है कि इंजीनियरिंग करके आईएएस बनकर देश की सेवा करनी चाहती है।

 

Related Articles

Back to top button