टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

केरल में बारिश का रेड अलर्ट जारी, खोला गया बांध का दरवाजा…

केरल में भारी बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार को बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। आसमान से बरस रहे पानी ने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद जिला प्रशासन को कई परिवारों को राहत शिविरों में भेजने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश के कारण आगामी तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान ने आज कासरगोड़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इडुक्की, कन्नूर, कोझीकोड, मलाप्पुरम और वायनाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोझीकोड और वायनाड में 21 जुलाई के लिए रेड और मलाप्पुरम और कन्नूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा वायनाड और कोझीकोड जिलों में 22 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कन्नूर जिले में भारी बारिश के कारण थावक्करा, पडन्नापलन और वल्लीक्कुन्नू क्षेत्रों से लगभग 30 परिवारों को दो अलग-अलग राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। वहीं कोझीकोड जिले के चेरुवन्नूर क्षेत्र से 36 परिवारों को नल्लम में स्थित अस्थायी राहत शिविर कैंप में भेज दिया गया है। इसी बीच जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद इडुक्की जिले में स्थित कल्लार्कुट्टी बांध के एक शटर को खोल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button