BREAKING NEWSState News- राज्य

कोरबा की बेटी मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड 2019 में ले रही हिस्सा

कोरबा : कोरबा की होनहार बेटी शिल्पी मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड-2019 के प्रतिष्ठित मुकाबले में हिस्सा ले रही है। इस दौड़ में अपनी काबीलियत के बूते लगातार उम्दा प्रदर्शन करते हुए वह फाइनलस्टि की सूची में जगह बनाने सफल रही। देश-विदेश से पार्टिसिपेट कर रहीं क्राउन चेजर्स के प्रबल दावेदारों के समक्ष कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए वह टॉप.10 में शामिल हो चुकी हैं। बाल्को की रहने वाली शिल्पी पांडेय ने बेंगलुरु से हाउट मंडे की मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड.2019 के लिए नॉमिनेशन दिया था। प्रतिस्पर्धा के प्रारंभिक चरण में बेंगलुरु से ही उसका सलेक्शन किया गया था। इसके बाद अगली कड़ी में शिल्पी ने दिल्ली में हुए स्पर्धा के अगले आयोजन में भाग लेते हुए एक बार फिर सफल रही और अगले पड़ाव के लिए चुन ली गई। शुरू से ही होनहार विद्यार्थी होने के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे रही। पिछले दिनों बेंगलुरु में हाउट मंडे ने यह आयोजन किया था, जिसमें भाग लेते हुए शिल्पी ने अलग-अलग विषयों पर आधारित सात राउंड की प्रारंभिक स्पर्धा को पार किया। इसमें उन्होंने वेशभूषा, रूपसज्जा व वॉकिंग स्टाइल के अलावा सामान्य ज्ञान व तर्क शक्ति के परीक्षण से जुड़े ढेरों सवाल पूछे गए। हर कसौटी पर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए शिल्पी ने फाइलिस्ट की सूची में जगह बनाने सफलता हासिल कर ली है। शिल्पी ने विज्ञान विषय में स्कूल की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बाल्को से ही पूर्ण की थी। इसके बाद भारतीय एग्रीकल्चर कॉलेज दुर्ग से उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की और एनडीआइएन दिल्ली से उन्होंने एमबीए किया। तीन भाई-बहनों में वह सबसे बड़ी हैं, और उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई। अगले चरण में अन्य कंटेस्टेंट के साथ शिल्पी सितंबर या अक्टूबर में ग्रीस यूरोप जाएंगी। वहां कंपनी की ओर से उन्हें इस क्षेत्र में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उसके बाद को दिल्ली में फाइनल प्रतियोगिता में मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button