खुजली और डैंड्रफ कर रहे हैं परेशान तो ये उपाय दिलाएंगे छुटकारा, ये है तरीका
सर्दियों के मौसम हर दूसरे इंसान को डैंड्रफ की शिकायत होती है। डैंड्रफ की परतें बाल झड़ने को बढ़ावा देते हैं। इससे निजात पाने के लिए कई लोग केमिकल वाले शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं जो नहीं करना चाहिए क्योंकि वो शैंपू स्कैल्प में से नेचुरल ऑयल को खत्म कर के बालों को और ड्राय बना देते हैं।
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अगर आप घरेलू और हर्बल उपाय अपनाएंगे तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि हर्बल उपायों में टॉक्सिक केमिकल्स मौजूद नहीं होते और इन्हें आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है।
अगर आप धूप में जब भी बाहर निकल रही हैं तो हमेशा स्कार्फ का इस्तेमाल करें और हमेशा हर्बल हेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। शैंपू करने के लिए पानी को हल्का गरम करें। हफ्ते में 2 दिन बालों को धोएं। हम आपको ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से राहत पा सकते हैं।
इसके अलावा आप ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच ऑलिव ऑयल को मध्यम आंच पर गर्म करें और दस मिनट तक ऐसा होने दें। उसके बाद फ्लेम बंद कर दें। जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इससे स्कैल्प की मालिश करें। अब दो चम्मच ऑलिव ऑयल को मध्यम आंच पर गर्म करें और दस मिनट तक ऐसा होने दें। उसके बाद फ्लेम बंद कर दें। जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इससे स्कैल्प की मालिश करें। इस ऑयल को कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें ताकि ये डैंड्रफ पर काम कर सके। उसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू से इसे धो लें।