अन्तर्राष्ट्रीय

गर्भपात कांड के बाद अमेरिकी सांसद ने दिया इस्तीफा

अमेरिका में अपनी महिला मित्र से गर्भपात कराने की बातचीत करते हुए पकड़े गए गर्भपात विरोधी रिपब्लिकन सांसद टिम मर्फी ने आज कहा कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं। मर्फी ने यह कदम तब उठाया जब एक दिन पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह नवंबर 2018 में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने एक बयान में कहा, आज दोपहर मुझे कांग्रेस सदस्य टिम मर्फी का इस्तीफा मिला जो 21 अक्तूबर से प्रभावी होगा। यह मर्फी का अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला है और मैं इसका समर्थन करता हूं।

मर्फी ने हाल ही में गर्भधारण के 20 सप्ताह बाद गर्भपात कराने को अपराध के दायरे में लाने का विधेयक पेश किया था। लेकिन उनकी आलोचना तब होने लगी जब पिट्सबर्ग पोस्ट गजट ने सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल के बारे में एक खबर दी। पिछले महीने सांसद ने यह स्वीकार किया था कि पेशे से मनोचिकित्सक शैनन एडवडर्स के साथ उनके विवाहेतर संबंध हैं। गजट ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि एडवडर्स ने जनवरी में मर्फी को एक संदेश भेजा जिसमें दोनों के अजन्मे बच्चे का गर्भपात कराने को लेकर बातचीत हुई। मर्फी पेनसिल्वानिया से आठ बार सांसद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button