National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

गुरूपूर्णिमा पर भक्तों ने लगायी सरयू में डुबकी

gurupooja_fzdअयोध्या-फैजाबाद। गुरूपूर्णिमा पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों ने पावन सलिला सरय में डुबकी लगायी एवं अपने आराध्य के दरबार में माथा टेका तथा पूजन अर्चन किया। गुरूपूर्णिमा पर्व पर अपने गुरू के प्रति श्रद्धा निवेदित करने एवं दर्शन पूजन के उद्देश्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रामनगरी अयोध्या में उमड़ी। गुरूपूर्णिमा पर्व को देखते हुये प्रशासन द्वारा रामनगरी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही तथा चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहा। इससे पूर्व ब्रह्ममुहूर्त से ही उमड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों ने सरयू स्नान कर विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया। दशरथ महल बड़ास्थान, श्रीमणिरामदास जी की छावनी, श्रीमनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम, श्रीरामबल्लभाकुंज, सियारामकिला झुनकी घाट, जानकीघाट बड़ास्थान, श्री लक्ष्मण किला, श्रीहनुमत निवास, विश्वविराट विजय राघव मंदिर, वैद्य जी का मंदिर, श्यामा सदन, गुरूधाम, वीरभगवान का मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में गुरूपूजन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने अपने-अपने गुरू का पूजन कर श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर भारी भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी हरिहरनाथ मिश्र, यातायात प्रभारी अशेाक सिंह, नयाघाट प्रभारी वीनेश सिंह यादव सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा। गुरूपूर्णिमा पर्व पर अनेक न्यायिक, प्रशासनिक एवं राजनयिक हस्तियों ने श्री मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम पहुंचकर अपने सद्गुरूदेव हंसदास शास्त्री गुजराती बाबा का आशीर्वाद लिया एवं पूजन अर्चन किया। गुरूपूर्णिमा पर्व पर आश्रम में अनेक न्यायिक, प्रशासनिक एवं राजनयिक हस्तियों ने पहुंचकर अपने सद्गुरूदेव गुजराती बाबा से आशीर्वाद लिया एवं उनका पूजन अर्चन वंदन किया। इस अवसर पर सत्संग एवं गुरूप्रसाद पत्रिका का लाकर्पण भी किया गया। इस दौरान लोकआयुक्त उत्तरप्रदेश श्री एनके मेहरोत्र, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, न्यायमूर्ति श्रीएसएसकुलश्रेष्ठ, डॉ.आर.के.शर्मा, निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ, मंडलायुक्त विपिन कुमार द्विवेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैजाबाद, जिलाधिकारी इन्द्रवीर सिंह यादव, एसएसपी केबीसिंह सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। श्रीमणिरामदास जी की छावनी में म.नृत्यगोपालदास महाराज की अध्यक्षता में सुभव्य फूलबंग्ला की झांकी गुरूपूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या पर सजायी गयी। देश विदेश से मंगायें गये विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों द्वारा सजायी गयी झांकी भक्तों के श्रद्धाकर्षण का केन्द्र बनी। इस अवसर पर म.नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा कि भक्त व भगवान में अटूट संबंध होता है। समर्पण से ही भगवत दर्शन प्राप्त होते हैं। शरीर को शुद्ध रख प्रभु सेवा में समर्पण करना भक्तों का ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु को प्रसन्न करने के लिए भक्त नाना प्रकार के जतन करते हैं उसकी का एक हिस्सा फूलबंग्ला झांकी भी है।

Related Articles

Back to top button