अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे शमी

shamiमेलबर्न : मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर गुरुवार को हुए आईसीसी विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश पर भारत को मिली जीत के साथ बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर दो विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदाबजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। शमी के नाम इस विश्व कप में अब छह मैचों में 17 विकेट हो गए हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को शीर्ष से अपदस्थ किया। शमी इस विश्व कप में अब तक सात ओवर मेडन फेंक चुके हैं तथा 11 मेडन ओवर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से ही पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम भी सात मेडन ओवर हैं। स्टार्क के पांच मैचों में 16 विकेट हैं तथा शुक्रवार को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगी तो स्टार्क भी समी को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
भारत से मिले 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी 45 ओवरों में 193 रनों पर समेटने में चार विकेट चटकार उमेश यादव ने अहम योगदान दिया। इसके साथ ही उमेश ने भी लंबी छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की सूची में सातवां स्थान हासिल कर लिया। उमेश के नाम इस समय सात मैचों में 14 विकेट हैं। विश्व कप से पहले पटरी से उतरी नजर आ रही भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व कप में सात मैचों के बाद भी रवींद्र जडेजा के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज की इकॉनमी 5 से अधिक नहीं है। इतना ही नहीं भारतीय टीम विश्व कप में लगातार सात मैचों में विपक्षी टीमों के सारे 70 विकेट चटकाने वाली भी पहली टीम बन गई। बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें तो क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो चुकी श्रीलंकाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा 541 रनों के साथ अभी भी शीर्ष पर बरकरार हैं। गुरुवार को एमसीजी में बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (367) भी पांचवां स्थान कायम रखने में सफल रहे हैं।
शीर्ष 10 गेंदबाज :
1. मोहम्मद शमी (भारत) : 17 विकेट (6 मैच)
2. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : 16 विकेट (5 मैच)
3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : 15 विकेट (6 मैच)
4. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) : 15 विकेट (7 मैच)
5. जोश डेव (स्कॉटलैंड) : 15 विकेट (6 मैच)
6. मोर्ने मोर्कल (द. अफ्रीका) : 14 विकेट (7 मैच)
7. उमेश यादव (भारत) : 14 विकेट (7 मैच)
8. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज) : 14 विकेट (6 मैच)
9. वहाब रियाज (पाकिस्तान) : 14 विकेट (6 मैच)
10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) : 13 विकेट (6 मैच)

Related Articles

Back to top button