स्पोर्ट्स

गेंद एमएस धोनी के स्टंप पर लगी, लेकिन ‘प्राण’ सूख गए श्रीलंका के!

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर गुरुवार को पहली बार तगड़ी चुनौती मिली. टेस्ट मैचों में बुरी तरह मात देनेके बाद टीम इंडिया ने पहले वनडे में जिस तरह से श्रीलंका को हराया था, उससे लग रहा था कि वनडे में भीलंकाई टीम काफी पीछे रह जाएगी, लेकिन उसने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया औरएक समय मैच टीम इंडिया के हाथ से फिसलता लग रहा था. वह तो भला हो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ‘सुपरकूल’ एमएस धोनी (MS Dhoni) और भुवनेश्वर कुमार का जिन्होंने श्रीलंका के मुंह से जीत खींच ली. मैच में एक समय ऐसा भी आया, जब उनको धोनी का विकेट मिलते-मिलते रह गया और उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. 

तुलसी के साथ कभी न करें ये काम नही तो हो जाएंगी नाराज

गेंद एमएस धोनी के स्टंप पर लगी, लेकिन 'प्राण' सूख गए श्रीलंका के!दूसरे वनडे में श्रीलंकाई क्रिकेटरों की खुशी उस समय गम में बदल गई, जब 35वें ओवर में एमएस धोनी को किस्मत का साथ मिला. सामने थे तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो. उनकी दूसरी गेंद को धोनी ने हल्के हाथ से खेला, लेकिन गेंद धोनी के पैड से लगती हुई पैरों के बीच से निकलकर स्टंप की ओर चली गई. धोनी कुछ समझ पाते कि इतने में गेंद स्टंप के निचले हिस्से पर जा लगी. श्रीलंकाई खिलाड़ी उछल पड़े, लेकिन पलभर में ही उनकी खुशी मायूसी में बदल गई, क्योंकि गिल्लियां नहीं गिरीं. धोनी मुस्कुरा दिए. वह उस समय 29 रन पर खेल रहे थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 59 रन और चाहिए थे.

अभी-अभी: आईसीसी वनडे रैकिंग से पता चला भारत तीसरे स्थान पर, तो जानें कौन सी टीम है सबसे ऊपर

श्रीलंकाइयों के माथे पर दिखने लगीं चिंता की लकीरें
एमएस धोनी के इस तरह लकी रहने का मतलब श्रीलंकाई खिलाड़ी अच्छी तरह समझ रहे थे. उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ पढ़ी जा सकती थीं. जाहिर है वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर को ऐसा मौका मिलना जीत के फिसलने के लिए काफी था और हुआ भी कुछ ऐसा ही. टीम इंडिया ने धोनी और भुवनेश्वर की शतकीय साझेदारी के दम पर मैच तीन विकेट से जीत लिया.

इस नियम से बचे धोनी
फर्नांडो की यह गेंद न तो नो बॉल थी और न ही डेड. बावजूद इसके धोनी को बोल्ड करार इसलिए नहीं दिया जा सका, क्योंकि गेंद के स्टंप से टकराने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं. स्टंप के माइक्रोफोन से गेंद के टकराने की आवाज भी आई थी. नियम के अनुसार जब तक गिल्लियां नहीं गिरतीं बल्लेबाज आउट नहीं होता. गिल्ल्यों का स्टंप के ग्रूव से ऊपर उठना जरूरी होता है.

Related Articles

Back to top button