ज्ञान भंडारस्पोर्ट्स

ये है साल 2018 में वन-डे की 5 सबसे विस्फोटक पारियां, जाने किसने मारी बाजी

नए साल आने को हैं और साल 2018 अपने अंतिम कगार पर है। साल 2018 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा। कोहली के नाम इस बरस टेस्ट और वन-डे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने टेस्ट में (1287*) और वन-डे में 1202 रन बनाए हैं। मगर हम बात करे रहे हैं साल 2018 में खेली गई वो टॉप 5 वन-डे पारियांः

ये है साल 2018 में वन-डे की 5 सबसे विस्फोटक पारियां, जाने किसने मारी बाजीफखर जमान (पाकिस्तान)
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 मैचों की वन-डे सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथे वन-डे में 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 210 रन की पारी खेली थी। उस मैच में इमाम-उल-हक (113) और फखर जमान (210*) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 304 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की थी। इस मैच में पाकिस्तान के 399 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 150 रन पर ही सिम गई थी। इस मैच को पाकिस्तान ने 244 रन से जीता था।

Related Articles

Back to top button