फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

गोपीनाथ मुण्डे की मौत पर भाजपाइयों में शोक 

gopinath mundeyगोरखपुर। दिल्ली एअरपोर्ट जाते समय भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुण्डे जी की कार दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गयी। मृत्यु का सामाचार मिलते ही गोरखपुर क्षेत्र सहित महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। किसी को भी यह विश्वास ही नही हो रहा था कि मुण्डे जी का निधन हो गया है। बेनीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुये भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि स्व0 मुण्डे का देहान्त भाजपा देश व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चौरसिया व क्षेत्रीय प्रवक्ता डा0 सत्येन्द्र सिन्हा ने कहा कि बृहद जनाधार शिवसेना -भाजपा गठबन्धन के संमन्यवक मिलनसार, सहज, सहृदय, मृदुभाषी, सदन में आक्रामक व बाहर सरल व्यक्तित्व के धनी केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुण्डे के देहान्त की सूचना पर सहसा ही विश्वास नही हुआ। 2007 के विधानसभा चुनाव में एक महीने के गोरखपुर प्रवास के दौरान स्व0 मुण्डे का स्नेह व अनुभव हमारे जेहन में जीवन्त है। और उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश संह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन व वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह बिन्नू ने कहा कि 2007 के विधानसभा चुनाव मंे गोरखपुर में कार्यकर्ता और स्व0 मुण्डे एक दूसरे के हो गये। उनकी मृत्यु का समाचार अविश्सनीय प्रतीत हुआ। महाराष्ट्र में उनके कद का काई नेता नही है। जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी व महानगर अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा सारी परिस्थितियां अनुकूल होते हुये भी ईश्वर ने जैसा संयोग रचा वैसा ही होता है। श्री मुण्डे की मृत्यु महाराष्ट्र के भीतर वज्रपात के समान है। शोकसभा का संचालन महानगर महामंत्री राहुल श्रीवास्तव ने किया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में विश्वजीतांशु आशु, दयानन्द शर्मा, चन्द्रभूषण जायसवाल, अनिता रानी, विजय कुमार त्रिपाठी नन्हे, आदित्य गुप्ता, गंगा दूबे, शशिकान्त मिश्रा, राजेश निषाद, डा0 आर0डी0 सिंह, सूर्यनाथ सिंह, अजय जायसवाल, राधेश्याम रावत, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रणजीत राय बड़े, हरिश्चन्द्र निषाद, मीना श्रीवास्तव, निर्मला द्विवेदी, मीरा श्रीवास्तव, अमिता गुप्ता, शशि राय, अर्चना सिंह, विनोद दुबे, बृजभूषण राय, श्रवण पटेल, सुहेल सिंह, नीरज चौधरी, बलराम मौर्य, प्रहलाद गुप्ता, रीता गुप्ता, शकुन्तला गुप्ता, माया श्रीवास्तव, चित्रलेखा गुप्ता, विद्योत्मा, आशा चौहान, मालती शर्मा, उर्मिला पाण्डेय, रंजना गुप्ता, उर्मिला शर्मा सहित अन्य लोग थे।

 

Related Articles

Back to top button