उत्तर प्रदेश

ग्रामीणों ने थाने में काटा हंगामा

राठ, हमीरपुर: बीते दिनों क्षेत्र के सैदपुर गांव से स्कूल पढने जा रही छात्रा के अपहरण के मामले मे आरोपी बनाये गये दो युवको को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर सैदपुर गांव के सैकडो महिला व पुरूष कोतवाली राठ पहुंचे तथा आरोपी दोनो युवको को निर्दोष फंसाये जाने की बात कहते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर आक्रोसित भीड मानने को तैयार हो गयी। बताते चले कि बीति 20 अगस्त को सैदपुर गांव निवासी राममूर्ति पत्नी भागीरथ साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बीति 11 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे वह अपनी नातिन उमा को सैदपुर बस स्टैण्ड से म.प्र. के छतरपुर जिला अर्न्तगत हरपालपुर स्कूल मे पढने जाने के लिए बस मे बैठाकर लौट आयी थी।

राममूर्ति का आरोप था कि गांव के ही धर्मेन्द्र व रविन्द्र पुत्रगण स्व नन्दराम ने उसकी नातिन का अपहरण कर लेे गये हैं। इस मामले मे पुलिस ने पीडिता राममूर्ति की तहरीर आरोपी युवक धर्मेन्द्र व रविन्द्र के विरूध्द अपहरण सहित अन्य गम्भीर धराओं मे मामला दर्ज किया था। आज अपहरण के मामले मे आरोपी युवको को पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया।इसी बात से आक्रोसित आरोपी युवको के परिजनों सहित सैदपुरा गांव निवासी सैकडो महिला व पुलिस कोतवाली राठ पहुंचे और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। आरोपी युवको के परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना था कि धर्मेन्द्र व रविन्द्र को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है जबकि दोनो भाईयों को इस घटना से कोई लेना देना नही है। ग्रामीणों को हंगामा काटते देखकर कोतवाल शैलकुमार सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो को मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी बेगुनाह जेल नही जायेगा। तब कही ग्रामीण मानने को तैयार हुए।

Related Articles

Back to top button