टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

चाय बागानों को खोलने के लिए केंद्र से मिला निर्देश: ममता बनर्जी

कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडॉउन के बीच उन्हें केंद्र की ओर से उत्तर बंगाल में चाय बागानों को खोलने के लिए निर्देश मिला है। राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन में ममता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को केंद्र की ओर से इस बाबत उन्हें प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने उत्तर बंगाल में संबंधित लोगों से बात भी की है लेकिन कोरोना को लेकर मौजूदा माहौल में श्रमिक काफी डरे हुए हैं।

वैसे भी उत्तर बंगाल से 3 देशों – भूटान, बांग्लादेश व नेपाल की सीमाएं लगती है। साथ ही यह पूर्वोत्तर के राज्यों का गेटवे है। ऐसे हालात में वह नहीं चाहती है कि वहां के चाय बागानों में अभी तुरंत काम शुरू हो। ममता ने साफ कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। स्थिति के आकलन के बाद आगामी दिनों में वह इसपर विचार करेंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते अभी 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडॉउन है। यह लॉकडाउन आगामी 14 अप्रैल तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button