International News - अन्तर्राष्ट्रीयदस्तक-विशेष

चीन ने अश्व-वर्ष को किया विदा, मेष-वर्ष में प्रवेश

china horse yearबीजिंग : दुनिया के कोने-कोने से चीनी चंद्र नववर्ष का जश्न मनाने चीन पहुंच रहे हैं और वस्तुत: एक हफ्ते से चीन में सब कुछ थम सा गया है। चीनी अवाम अश्व-वर्ष या घोड़े के साल को विदाई देने और मेष-वर्ष या भेड़ के साल में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। चीन में चंद्र नववर्ष के जश्न के मौके पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव आवागमन होता है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीनी चंद्र नववर्ष के सिलसिले में 40 दिनों तक लोगों के आवागमन का क्रम जारी रहेगा और इस दौरान तकरीबन तीन अरब यात्री यात्रा करेंगे। नववर्ष के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा, हमें अपने महान देश पर गर्व है और हमें अपनी महान जनता पर गर्व है। चिनफिंग ने कहा, इस साल हम जिन हालात का सामना कर रहे हैं वे कम चुनौतीपूर्ण और जटिल नहीं हैं, और हमें जरूर ही अपने लोगों के करीब रहना चाहिए और ज्यादा जोर-शोर से सुधार, नवोन्मेष, न्याय और बेहतर जीवन स्तर को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने पार्टी एवं सरकार में कार्यशैली में सुधार के लिए ज्यादा प्रयास और लोगों के लिए ज्यादा संपत्ति का सजन और ज्यादा लाभ के लिए काम करने का प्रण किया और लोगों से आहवान किया कि वे सौम्य एवं संयम दिमाग के बनें, डींगें हांकने से परहजे करें, व्यावहारिक प्रयास करें और सभी चुनौती पर पार पाएं।
नववर्ष से पहले गर्भवती महिलाएं अपने शिशुओं को जन्म देने के लिए बेताब हैं। कुछ तो सीजेरियन तक का सहारा ले रही हैं। चीन में यह प्राचीन मान्यता है कि इस राशि में जन्म लेने वाला मुश्किल जीवन जीता है। चीन के चंद्र पंचांग में वर्षों को 12 साल के चक्र में समूहबद्ध किया गया है और हर वर्ष को चूहा, वष, शेर, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, भेड़, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर के एक प्राणी चिहन से जोड़ा गया है। ड्रैगन वर्ष को बेहतरीन माना जा रहा है क्योंकि उस वर्ष में चीन के तीन शीर्ष अरबपति पैदा हुए थे।

Related Articles

Back to top button