स्वास्थ्य

चुइंगम खाते हैं? संभल जाएं मर्दानगी नष्ट कर रहा है ये

chewing-gum_1477044348बहुत से लोग चुइंगम का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर लोग इसे माउथफ्रेशनर के तौर पर खाते हैं। लेकिन आपको ये जानकर धक्का लग सकता है कि ये आपकी मर्दानगी को नष्ट कर रहा है।
एक रिसर्च से ये बात सामने आयी है कि मिंट वाला चुइंगम खाने से पुरुषों के टेस्टोस्टरोन हार्मोन का लेवल काफी कम हो जाता है जिससे उनकी पौरुष क्षमता घटने लगती है।
इसके अलावा चुइंगम चबाना अस्थमा के मरीजों को भी काफी महंगा पड़ सकता है। इसका सेवन करने से उन्हें सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं मिंट वाली चुइंगम खाती हैं इन्हें गर्भपात तक हो सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान इसका सेवन भूलकर भी न करें।
जो लोग लिवर की बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें भूलकर भी चुइंगम नहीं खाना चाहिए। ये लिवर की बीमारी को और बढ़ा देता है।
 
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button