राज्यराष्ट्रीय

चुनाव के विरोध में बीएचयू छात्रों ने मचाया बवाल

bhuवाराणसी। गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जमकर हंगामा हुआ। परिषदीय चुनाव के विरोध में छात्रों ने बवाल मचाया। छात्र संघ की मांग लेकर उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। यहां तक की बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर दिया। हंगामे के बीच वे आगजनी पर उतारू हो गए। छात्रों ने बीएचयू बंद के आह्वान किया। इसके तहत विभिन्न फैक्लटी और डिपार्टमेंट के क्लास जबरन बंद करवा दिए गए। छात्र परिषद के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य भी काफी संख्या में मौजूद हैं। कई पूर्व छात्र नेता भी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। इतना ही नहीं, विरोध कर रहे छात्रों ने नामांकन पत्रों को भी फाड़ दिया है। छात्र नेता संजीव सिंह ने बताया कि वे चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बने। छात्र परिषद में डीन ऑफ स्टूडेंट के हाथ में सारी चीजें होती हैं। वह यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक, चीजों को देखता है। इसका चुनाव छात्रों के साथ सिर्फ छलावा है।

बताते चलें कि छात्र संघ की मांग को लेकर बीएचयू के छात्र लगागार आंदोलन कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थी। बीएचयू छात्रों ने तब उनका रास्ता रोक लिया था। कुछ लड़कियां तो उनकी गाड़ी के आगे लेट गई थी। उन्होंने छात्र संघ चुनाव के संबंध में ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा था। छात्रसंघ की मांग को लेकर सोमवार को कैंपस में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने छात्र परिषद कार्यालय से हिंदी भवन तक मानव सीरीज बनाई थी। मानव श्रृंखला के दौरान छात्र गले में छात्र संघ बहाल करो की तख्तियां टांगे हुए थे। इसके अलावा छात्र परिषद के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button