ज्ञान भंडार

चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम फिर की 9 लाख 51 हजार रुपए चोरी

Union-Bank-ATM-0-Sinhgad-Road-Puneछत्तीसगढ़ के महासमुंद में गैस कटर से एटीएम को काटकर 9 लाख 51 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है.

चोरी के 2 दिन बाद घटना सानमने आई है, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 आपको बता दें कि महासमुंद में रायपुर रोड में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है. ब्रांच में ही बैंक का एटीएम भी लगा हुआ है.

एटीएम मशीन खराब होने और सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण एटीएम का शटर डाउन किया हुआ था. इसी का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मंगलवार को जब एटीमएम का शटर खोला गया तो पाया गया कि एटीएम टूटा हुआ है और उसमें से सारे पैसे गायब हैं.

सीसीटीवी कैमरे से पता लगा कि मशीन को कुछ अज्ञात चोरों ने गैस कटर से बड़ी आसानी से काटकर उसमे रखे 9 लाख 51 हजार पार कर लिए हैं.

कैमरे की तस्वीरों को देखकर पता लगा कि इस घटना को शनिवार की रात करीब 2 बजे अंजाम दिया गया.

बैंक प्रबंधन की सूचना पर महासमुंद एसपी, एसडीओपी सहित क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पूरी वारदात में बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही खुलकर सामने आई है.

Related Articles

Back to top button