Uncategorized

छत्तीसगढ़ : चिकित्सक की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत

21_09_2016-fetus21sep16_57e24d63a39e4कोरबा: छत्तीसगढ़ में चिकित्सक लापरवाही का एक ताज़ा मामला सामने आया है. जिसके चलते एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. दरअसल महिला के भ्रूण में पल रहे आठ माह के भ्रूण की पञ्च दिन पहले मौत हो गयी. जिसका इन्फेक्शन महिला के पेट में तेज़ी से फेल रहा था. 

कोरबा जिले के कोडीबाहार रहने वाले गुलाबदास महं की पत्नी सरस्वती आठ माह के गर्भ से ही. इसी बीच पांच दिल पहले अस्पताल में स्कैन के दौरान बताया गया कि उनके आठ माह के भ्रूण की मौत हो गई है. जिसके बाद जमुनादेवी मेमोरियल मैटरनिटी अस्पताल में उन्हें बताया गया की भ्रूण को निकलना बेहद ज़रूरी है. जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 10 हजार रूपए और तीन यूनिट ब्लड की मांग की. 

लेकिन दम्पति के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाए. सभी जगह से उन्हें एडवांस फीस न दिए जाने की वजह से लौटा दिया गया. जिसके बाद महिला की तेज़ दर्द के चलते मृत्यु हो गयी.

Related Articles

Back to top button