राष्ट्रीय

जब प्रधानमंत्री मोदी की इस बात पर अब्दुल्ला ने कहा- आपने दिल की बात कह दी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर खुशी जताई। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उमर अब्दुल्ला ने लिखा-
‘शुक्रिया नरेंद्र मोदी साहब। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी।’

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में अपनी चुनावी रैली में कहा था कि हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं, कश्मीर के लिए है। उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने इस रैली में कहा था- हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ है। उस आतंक के खिलाफ जो मानवता का दुश्मन है।  ‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में कश्मीर का हर बच्चा हिंदुस्तान के साथ है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कश्मीरी युवा आतंक का शिकार है। मोदी ने कहा,

‘कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किस कोने में क्या हुआ, मुद्दा यह नहीं है, इस देश में ऐसा नहीं होना चाहिए।’

अपने इस बात से मोदी ने साफ संकेत दे दिया है कि भारत के किसी भी कोने में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद कई जगहों से कश्मीरी छात्रों के उत्पीड़न की खबरें आईं थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह हर कश्मीरी बच्चे की सुरक्षा करें।

मोदी ने कश्मीरी अलगाववादियों को चेताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पांच अलगाववादियों की सुरक्षा हटा ली गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रहते हुए अलगाववाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, आगे और सख्त कार्रवाई होगी।

‘आतंक का सफाया करने में लगा हुआ है आपका प्रधानसेवक’

प्रधानमंत्री ने जनता से मोदी सरकार पर भरोसा करने के लिए कहा। मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 100 घंटे बाद ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया और मार गिराया। बता दें कि 14 फरवरी को जैश के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मोदी ने जनता से भारत के बहादुर जवानों और उनकी सरकार पर भरोसा करने के लिए कहा। मोदी ने जनता से कहा कि आपका प्रधानसेवक आतंक का सफाया करने में लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button