स्वास्थ्य

जब सताए कफ और खांसी, चॉकलेट खाएं

dark-chocolate-563b106fef82b_l (1)चॉकलेट का सेवन लगातार हो रही खांसी को दूर करता है। जी हां, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि चॉकलेट का सेवन लगातार हो रही खांसी के लिए अच्छा इलाज होता है।

चॉकलेट में मौजूद कोको के कारण ऐसा होता है।

ब्रिटेन की दवा बनाने वाली एक कंपनी का दावा है कि उसने कोका में एक ऐसे प्राकृतिक तत्व को खोज निकाला है जो गले में होने वाले खराश के कारणों को दूर करने की क्षमता रखता है।

थियोब्रोमिन में लगातार खांसी उत्पन्न करने वाली वैगस तंत्रिकाओं में हो रही परेशानियों को दूर करने की क्षमता होती है। उनके अनुसार थियोब्रोमिन कोका से बने उत्पादों में काफी मात्रा में पाया जाता है।
शोध में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर एलेन मॉरिस का कहना है कि एक डार्क चॉकलेट में काफी मात्रा में थियोब्रोमिन मिलता है। नेशनल हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट के शोध के अनुसार कफ में चॉकलेट लेने से शुरुआत में 60 प्रतिशत तक राहत मिलती है।

 

Related Articles

Back to top button