राष्ट्रीय

जमीन-आसमान के बीच हुई ये अनोखी शादी

Unique_Weddingदुर्ग. छत्तीसगढ़ शुक्रवार को एक शादी में शहर के लोगों ने रोचक नजारा देखा. आमतौर पर स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाते हैं, लेकिन भिलाई में पहली बार हवे में झूलते हॉट एयरबेस पर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया.

यह नजारा भिलाई के सेक्टर-7 स्थित दशहरा मैदान में पांडेय परिवार की शादी समारोह में देखने को मिला. भिलाई के संजय पांडेय की बेटी श्रुति और कटनी के नरेंद्र प्रसाद तिवारी के बेटे पुष्कर का विवाह भिलाई के लिए मिसाल बना गया.

ये शादी अपने आप में और भी खास हो गया जब लड़की पक्ष की और से सभी मेहमानों को फलदार पौधा तोहफा में दिया. 1000 के लगभग मेहमानों को पौधा दिया गया. ताकि अपने घरों में उसे उगा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद हो सके.

पर्यावरण के मद्देनजर पाण्डेय परिवार ने पौधा गिफ्ट किया और समाज को सन्देश दिया है की कोई भी सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में इस तरह के प्रयास हो सके. लड़की पक्ष ने इस तरह की परंपरा को आगे बढ़ने की बात कही.

Related Articles

Back to top button