उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
jaliyawala bag expressलखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ-मुरादाबाद रेल खण्ड पर कल देर रात अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियावाला बाग एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आज यहां बताया कि कल रात अमृतसर से टाटानगर जा रही थी ट्रेन संख्या 18104 मुरादाबाद स्टेशन से बरेली की ओर रवाना हुई । रात करीब 11 बजे राम गंगा पुल पार करने के बाद कटघर हाल्ट स्टेशन के निकट ट्रेन के पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । पटरी से उतरे डिभ्बों में बी-वन वातनुकूलित तथा दो स्लीपर डिब्बे एस-10 और एस-11 पटरी से उतर गए । उन्होंने बताया हादसे के कारण कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है । दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका । उन्होंने बताया कि हादसे के कारण इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । लखनऊ मेल ,राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को कानपुर और चंदौसी के मार्ग से भेजा जा रहा है । रेलकर्मी क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटा रहे हैं । गौरतलब है कि मुरादाबाद में पिछले 48 घंटे में यह दूसरी दुर्घटना हैं । इसके पहले कोयले से मालगाडी के 8 डिब्बे हलथरपुर स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए थे ।

Related Articles

Back to top button