अजब-गजब

जानें आपके फेवरेट टीवी स्टार्स ने बोर्ड एग्जाम में पाए कितने नंबर?

collage_650_061415015647 क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में कितने अव्वल रहे हैं? मार्क्स को सफलता और असफलता से जो़ड़ कर देखने वालों के लिए हम लेकर आए हैं टीवी सितारों की मार्क्सशीट. जानें आपके फेवरेट सितारों ने बोर्ड एग्जाम में कितने नंबर पाए….
1-himanshu_061415015648हिमांशु सोनी ने दसवीं क्लास में 67 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 72 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने कहा अंक से ज्यादा जरूरी है इनर टैलेंट.
2-tarul_swami_650_061415015649
तरुण स्वामी ने दसवीं क्लास में 72 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 70 प्रतिशत (कॉमर्स) में अंक हासिल किए थे. पढ़ाई के साथ तरुण व्यक्तित्व विकास को भी बहुत महत्व देते हैं.
divyanka-tripathi_061415015650 (1)टीवी की मशहूर बहू दिव्यांका त्रिपाठी ने दसवीं क्लास ने 65 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 78 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. दिव्यांका कहती हैं कि पढ़ाई तो उम्र भर चलती है, सीखना बहुत जरूरी है.
vindhya_tiwari_061415021731
विंध्या तिवारी ने दसवीं क्लास में 78 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 76 प्रतिशत अंक हासिल किए. विंध्या कहती हैं, ‘मैं अपने स्कूल में हेड गर्ल थी, पढ़ाई के अलावा भी कई चीजों में भाग लेती थी बाकियों को भी यही सलाह देती हूं.’
ridhi_061415015652रिद्धि‍ डोगरा ने दसवीं क्लास में 60 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए. रिद्धि‍ भी मार्क्स के बजाए आत्मविश्वास को महत्व देती हैं.
ripu_061415015653
रिपुदमन हांडा ने दसवीं क्लास में 48 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 57 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. रिपु कहते हैं सफलता अंकों से तय नहीं होती. जी बिल्कुल! अपने बोर्ड रिजल्ट के मुकाबले तो आप काफी सफल हैं!
roopal-tyagi_061415015654रूपल त्यागी ने दसवीं क्लास में 72 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 84 प्रतिशत अंक हासिल किए. रूपल कहती हैं पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद मेरी डिग्रियां घर पर पड़ी हैं. उन्होंने कहा नौकरी के इंटरव्यू में भी मार्क्स से ज्यादा जरूरी आत्मविश्वास है.
shivin_061415015655
शिविन नारंग ने दसवीं क्लास में 60 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 70 प्रतिशत (कॉमर्स) अंक हासिल किए थे. हालांकि शिविन कहते हैं कि करियर आपके परसेंटेज से तय नहीं होता.

Related Articles

Back to top button