टेक्नोलॉजी

जीमेल ने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के ईजाद किया नया फीचर फटाफट टाइप होगा ई-मेल

नई दिल्ली : पॉप्युलर ईमेल सर्विस जीमेल ने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए अपनी ऐप में बीते दिनों कई नए अपडेट्स दिए थे और अब इसे वह फीचर मिला है, जिसका यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ऐप के नए लुक के अलावा गूगल ने इसमें ‘स्मार्ट रिप्लाई’ फीचर भी ऐड किया है, जो यूजर्स को किसी मेल का रिप्लाई करने के लिए तीन क्विक मेसेज ऑप्शंस देगा। गूगल ने अगले अपडेट में नया जीमेल एआई को भी रोल आउट किया है जो खुद मॉनीटर और सजेस्ट करेगा कि कौन से ई-मेल सब्सक्रिप्शन को ड्रॉप करना यूजर के लिए अच्छा रहेगा। पिछले साल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में गूगल ने कहा स्मार्ट कंपोज फीचर इंट्रोड्यूस किया था, जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) को यूज करता है। इस तरह यह फीचर किसी मेल को लिखने में यूजर की मदद करता है और मेल किस तरह का है, यह समझते हुए एआई सुझाव देता है जिससे यूजर को और भी आसानी होती है। सामान्य शब्दों में कहें तो यह जीमेल के स्मार्ट रिप्लाई के जैसा ही है, लेकिन ज्यादा यूजफुल है। यह मशीन लर्निंग की मदद से आपके कोई वाक्य टाइप करने से पहले सुझाव देता है और पूरा वाक्य सजेशन के तौर पर दिखाता है। यह फीचर पहले से आए मेल्स के संभावित रिप्लाई भी यूजर्स को सजेस्ट करता है। गौरतलब है कि अब तक ऐंड्रॉयड में यह फीचर केवल लेटेस्ट गूगल स्मार्टफोन्स Pixel 3 और Pixel 3 XL में ही अवेलेबल था। अब अगले जीमेल अपडेट के साथ सभी ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को यह फीचर दिया जा रहा है। हालांकि ऐप अपडेट करने के साथ ही यह फीचर अपने आप नहीं दिखने लगेगा। यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर इसे इनेबल करना होगा। यह फीचर अंग्रेजी, स्पैनिश, फ्रेंच, इटैलियन और पुर्तगाली भाषा सपॉर्ट करता है। अगर आप पहले ही जीमेल ऐप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं तो देखना होगा कि आपके जीमेल अकाउंट में ‘Smart Compose’ इनेबल है या नहीं। इसे इनेबल करने के लिए ऐप में जाने के बाद आपको साइड मेन्यू स्वाइप करना होगा। यहां नीचे सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट सेलेक्ट करना होगा और इस फीचर को इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। अब मेल टाइप करते वक्त सजेस्टेड सन्टेंस ग्रे कलर में दिखेंगे। अगर आप उन्हें अप्लाई करना चाहें तो उनपर स्वाइप करना होगा।

Related Articles

Back to top button