International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ज्यादा काम करने का गुनाह करते रहेंगे: मोदी

modi_workingशंघाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्सर विदेशी दौरा करने को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर आज चुटकी लेते कहा कि उन पर ‘अथक’ काम करने के लिए निशाना साधा जाता है और अगर यह ‘अपराध’ है तो वह इसे करना जारी रखेंगे। अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर मोदी ने संकल्प व्यक्त किया कि वह 125 करोड़ देशवासियों के जीवन को ऊपर उठाने के लिए ज्यादा काम करते रहेंगे। नरेंद्र मोदी ने शंघाई में आप्रवासी भारतीयों के स्वागत समारोह में कहा, ‘‘पिछले एक वर्ष में मैंने कोई अवकाश नहीं लिया।’’ ‘अवकाश’ का उनका उल्लेख संभवत: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश में छुट्टियों पर जाने के संदर्भ में था जो 56 दिनों के रहस्यमयी अवकाश पर गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘कम काम करने की आलोचना की बात समझ में आती है लेकिन ज्यादा काम की आलोचना ऐसे हो रही है जैसे कोई गुनाह हो।’’
उधर आतंकवाद के विस्तार पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद की बुराई मानवता की दुश्मन बन गई है।’’ महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस समय दुनिया 2 अहम संकटों से गुजर रही है जिनमें ग्लोबल वाॄमग और आतंकवाद शामिल हैं। दोनों का समाधान गांधी जी की शिक्षा में निहित है।’’ नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन में प्रगाढ़ संबंध कायम करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर विश्व को अनेक संकटों से मुक्ति दिला सकते हैं।मोदी की 3 दिन की चीन यात्रा के अंतिम दिन भारत और चीन की कंपनियों के बीच 22 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के 26 व्यावसायिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Related Articles

Back to top button