उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

ज‍िला अस्‍पताल में कई जरूरी दवाओं का स्‍टॉक खत्‍म, मरीज परेशान

मुरादाबाद : जिले में मंडल का कारोपोरेशन स्टाेर भी बनाया जा चुका है लेकिन, दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कारपोरेशन में जरूरी दवाइयां ही नहीं हैं। जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए ओपीडी व्यवस्था है। यहां उन्हें देने के लिए दवाइयां ही नहीं हैं। डिप्रेशन, मिर्गी दौरा और नीदं की दवाइयां पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। मरीजों को बिना दवा के ही भेज दिया जाता है। हालात ये हो गए हैं कि कई मरीज तो विभागीय कर्मचारियों से ही उलझ गए। काफी समझाने के बाद भेजा गया।

डिप्रेशन में कैप्सूल फ्लूक्सोटीन 20 एमजी, टेबलेट सरट्रेलाइन 50 एमजी, टेबलेट पेराक्सीटाइन एसआर 12.5 एमजी, टेबलेट एमीट्रिप्टीलाइन 25 एमजी, मिर्गी दौरे में टेबलेट करबामेजीडाइन 200 एमजी, टेबलेट करबामेजीडाइन 400 एमजी, नींद के लिए टेबलेट पेराक्सीटाइन एसआर 12.5 एमजी की दवाइयां जिले में नहीं हैं। कारपोरेशन को डिमांड भेजी गई थी तो वहां से जवाब मिला कि वहीं से खरीदवा दीजिये। अब हालात ये हैं कि मरीजों को देने के लिए मानसिक रोग ओपीडी में दवा नहीं है, जिससे मरीजों की परेशानी और बढ़ गयी है।

Related Articles

Back to top button