स्वास्थ्य

टमाटर स्किन टैनिंग को करता है कम, बस तरीका जान लो

गर्मियों के दौरान अपने स्किन की केयर कर पाना मामूली बात नहीं है| जब बात तपती हुई धूप की हो तो और भी अलग है|

आपके चेहरे का केयर करने में टमाटर बहुत बढ़िया काम कर सकता है| दरअसल, इसमें एंटी-ओक्सिडेंट और लाइकोपीन पाया जाता है जो सूर्य की किरणों से बचाने का काम करता है|

टमाटर और नीबू

टमाटर और नीबू का मेल आपके स्किन का ख़याल बहुत अच्छी ढंग से रख सकता है| यह आपको अल्ट्रावायलेट किरणों से बचेगा और उनके द्वारा पहुंचाई गई क्षति को कम करेगा|

ऐसे बनाए फेसपैक

टमाटर के गूदे और नीबू के रस को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें| इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखे| यह स्किन टैनिंग की भी कम करेगा|

यह भी पढे:-

गर्मियों के दौरान अपने स्किन की केयर कर पाना मामूली बात नहीं है| जब बात तपती हुई धूप की हो तो और भी अलग है|

आपके चेहरे का केयर करने में टमाटर बहुत बढ़िया काम कर सकता है| दरअसल, इसमें एंटी-ओक्सिडेंट और लाइकोपीन पाया जाता है जो सूर्य की किरणों से बचाने का काम करता है|

टमाटर और नीबू

टमाटर और नीबू का मेल आपके स्किन का ख़याल बहुत अच्छी ढंग से रख सकता है| यह आपको अल्ट्रावायलेट किरणों से बचेगा और उनके द्वारा पहुंचाई गई क्षति को कम करेगा|

Related Articles

Back to top button