स्वास्थ्य

डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में उच्च रक्तचाप दवा की 55,000 बोतलें वापस मंगाई

rdनयी दिल्ली। दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डॉ रेडडीज लैबोरेटरीज अमेरिका के बाजार में उच्च रक्तचाप के इलाज की दवा एमलोडिपाइन बिस्लाइट और एटोरवास्टैटिन कैल्शियम टैबलेट की 55,000 बोतलों को बाजार से वापस मंगा रही है। इन दवाआें का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल से संबंधित बीमारियों के इलाज में होता है।
अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन ने कहा है कि हैदराबाद की कंपनी की अमेरिकी इकाई डॉ रेडडीज लैब इंक इन दवाआें को हल्की गुणवत्ता की वजह से वापस ले रही है। कंपनी ने जिन दवाआें को बाजार से वापस लिया है उनका विनिर्माण हैदराबाद के पास बाचूपल्ली संयंत्र में किया गया था। इन दवाआें का वितरण उसकी अमेरिकी इकाई डॉ रेडडीज लैब इंक द्वारा किया गया था।

Related Articles

Back to top button