Health News - स्वास्थ्य

लौंग की चाय पीने के हैं ढेर सारे फायदे… !

ck-25चाय के शौकीन लोगों को लौंग की चाय कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करती है।

सर्दी-जुकाम: सर्दी से बचने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है। लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए ठंड के दिनों में दिन में या फिर मौसमी बदलाव में इसे पीने सर्दी, खांसी और जुकाम से बच सकते हैं।

मौसमी बुखार: बुखार से पीडि़त को लौंग की चाय पीने फायदा होता, जल्द रिकवरी होती है।

बॉडी पेन से राहत: शरीर के अंगों और मसल्स में होने वाले पेन से छुटकारे के लिए लौंग की चाय जरूर पिएं।

पेट को रखे दुरुस्त: एसिडिटी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।

दांतों के दर्द: दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लौंग की चाय भी बहुत फायदेमंद हो सकती है।

Related Articles

Back to top button