मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी को रोजाना मिलती थी इतनी फीस?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के डॉ हाथी के निधन के बाद अब इस शो में उनके किरदार के रिप्लेसमेंट की खोज की जा रही है. इस शो और किरदार की फैन फॉलोंविंग देखते हुए इस किरदार को जारी रखने का फैसला लिया गया है. पॉपलेरिटी के चलते दर्शक इस शो के हर किरदार के बारे में नई जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं. जैसे कि दर्शके इस शो में ये सवाल जरूर गूगल करते होंगे कि आखि‍र डॉ. हाथी से लेकर जेठालाल को शो के लिए पैसे कितने मिलते हैं?

तारक मेहता शो के कलाकारों की सैलरी को लेकर एक रिपोर्ट भी छपी है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है. हालांकि एक्टर्स की फीस की रकम पर दी गई जानकारी पर वेबसाइट ने कोई आधि‍कारिक पुष्टि नहीं की है. आइए इस रिपोर्ट के आधार पर जानें हर रोज तारक मेहता के एक्टर्स को कितनी फीस अदा की जाती है.

डॉ हाथी का किरदार अदा करने वाले कवि कुमार आजाद को हर रोज 25000 रुपये अदा किए जाते थे.

दिलीप जोशी जो कि जेठा लाल का किरदार अदा करते हैं उन्हें प्रतिदिन 50000 रुपये फीस के तौर पर दिए जाते हैं.

दया बेन के किरदार से मशहूर हुईं दिशा वकानी की रोजाना फीस 40000 रुपये है.

एक्टर अमित भट्ट जो कि बाबू जी चंपक लाल गड़ा का किरदार अदा करते हैं उन्हें हर रोज 35000 रुपये तक फीस दी जाती है.

शैलेश जो कि शो में तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं उनकी प्रतिदिन की आय 32000 रुपये है.

मुनमुन दत्ता यानि बबिता जी को रोजाना फीस के तौर पर 30000 रुपये अदा किए जाने की बात सामने आई है.

आत्माराम तुकाराम भिड़े यानि मंदार चांदवडकर की हर रोज की फीस 30000 रुपये है.

कृष्णन अय्यर का किरदार करने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे को 23000 रुपये रोज फीस के तौर पर दिए जाते हैं.

श्याम पाठक जो कि इस शो में पत्रकार पोपटलाल पांडे का किरदार अदा करते हैं उनकी रोजाना फी 28000 रुपये है. इसके अलावा शो के अन्य कलाकारों की प्रतिदिन फीस 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के बीच है.

Related Articles

Back to top button