अपराध

दिल्ली पुलिस ने चार साल से घर में बंद मां-बेटी को बचाया, बन चुकी थी जिन्दा कंकाल

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने महावीर एन्क्लेव इलाके में रहने वाले मां बेटी को बचाया है. इन दोनों ने खुद को चार साल पहले एक कमरे में बंद कर दिया था| पुलिस ने कहा कि दोनों मां बेटी डिप्रेशन शिकार है| बाहर आईं मां-बेटी कंकाल में तब्दील हो चुकी हैं|

दिल्ली पुलिस ने चार साल से घर में बंद मां-बेटी को बचाया, बन चुकी थी जिन्दा कंकाल

पुलिस ने बताया कि उन्हें पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फ़ोन कर कहा कि यहाँ मां बेटी ने खुद को कमरे में बंद करके रखा हुआ है, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उन दोनों को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया| पुलिस ने बताया कि अभी महिला के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है, जो उसी घर में उनके साथ रहते है| पुलिस ने कहा दोनों मां बेटी कुपोषित हालत में है| उनके घर का वातावरण भी कुछ ठीक नही रहा था| फिलहाल हमने केस दर्ज कर लिया है और इस पुरे मामले की जांच कर रहे है|

Related Articles

Back to top button