उत्तर प्रदेश

दीपावली बाद लखनऊ से वापसी के लिए सभी नियमित ट्रेनों में सीटें फुल

लखनऊ : दीपावली बाद लखनऊ से दिल्ली सहित कई अन्य शहरों को वापसी के लिए सभी नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। वहीं यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अब तत्काल कोटे की सीटों का ही सहारा है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के लिए लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों में अब तत्काल कोटे की सीटों का सहारा है। जबकि मुंबई, भोपाल और जयपुर की ट्रेनों में भी तत्काल कोटे की सीटों की मांग है। उन्होंने बताया कि रेलवे नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला सकता है। हालांकि रेलवे बोर्ड में इस प्रस्ताव पर अभी निर्णय नहीं हो सका है। अधिकारी ने बताया कि दीपावली बाद वापसी के लिए लखनऊ मेल सहित सभी नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। दिल्ली के लिए करीब नौ हजार से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। इसमें सबसे अधिक लगभग छह हजार यात्री स्लीपर क्लास के हैं। जबकि एसी थर्ड के 2300 और एसी सेकेंड के छह सौ यात्री शामिल हैं। लखनऊ मेल की तत्काल कोटे की स्लीपर और एसी क्लास की चार सौ सीटों से यात्रियों को राहत मिल सकेगी। जबकि एसी एक्सप्रेस की भी लगभग 350 सीटों से यात्रियों का सफर आसान होगा। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा एसी डबल डेकर का भी बुरा हाल है।

एसी डबल डेकर में 20 अक्टूबर की सुबह 608 सीटें खाली हैं। जबकि 22 अक्टूबर को 160 से अधिक वेटिंग हो गयी है। जबकि 21 और 22 अक्टूबर को एसी थर्ड की वेटिंग 280 और 336 है। गोमती एक्सप्रेस में 22 अक्टूबर को वेटिंग 192 हो गई है। लखनऊ मेल में 22 को वेटिंग का आंकड़ा 317 तक हो गया है। शताब्दी एक्सप्रेस की वेटिंग 334 तक पहुंच गयी है। मुंबई जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस 21 को वेटिंग 130 है। वहीं, ट्रेनों में लंबी वेटिंग का असर एयरलाइंस के किराए पर भी पड़ रहा है। विमान से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए सबसे अधिक मांग है। इसके चलते लखनऊ से मुंबई के विमान का किराया जहां 20 अक्टूबर को 6100 रुपये है। वहीं यह 21 को बढ़कर 8191 रुपये और 22 अक्टूबर को 14 हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। जबकि दिल्ली का किराया 21 को 4100 रुपये और 22 को 5395 रुपये तक पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button