भाभी मत कहो यार : दीपिका पादुकोण
मुम्बई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जब रणवीर सिंह के साथ इटली में भव्य तरीके से शादी रचाकर मुंबई लौटी थीं तो यहां के फोटोग्राफर्स उन्हें भाभी कहकर पुकार रहे थे और तब दीपिका ने शर्माते हुए कहा था कि भाभी मत बुलाओ यार। लेकिन अब इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स दीपिका को भाभी कहकर बुलाने लगे हैं। हाल ही में ऐसा एक वाकया निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉडर्स समारोह के दौरान देखने को मिला। इस इवेंट में दीपिका लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। दीपिका को समारोह के होस्ट ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने बड़े ही दुखी मन से उन्हें भाभी कहकर बुलाया। समारोह के दौरान मस्ती-मजाक के बीच कार्तिक आर्यन ने दुखी होते हुए कहा, अगर आपने रणवीर भैया से शादी न की होती तो मेरी होतीं, लेकिन अब तो आपको दीपिका भाभी बुलाना पड़ेगा! इसके बाद कार्तिक ने दीपिका को चर्चित बाल-कविता मछली जल की रानी है पर ऐक्ट करके दिखाने को भी कहा।