Business News - व्यापार

दुकानदारों की लिवाली और वैश्विक संकेतों से सोना पहुंचा 30 हजार

नई दिल्ली : लग्नसरा के इन दिनों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजारों के मजबूती के संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया. बता दें  कि छह सप्ताह से अधिक समय में पहली बार सोना इस स्तर पर पहुंचा है.

दुकानदारों की लिवाली और वैश्विक संकेतों से सोना पहुंचा 30 हजार

इस बारे में बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी 100 रुपये घटकर 41,700 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

बता दें कि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.17 प्रतिशत बढ़कर 1,283.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत प्रत्येक 200-200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,000 रुपये और 29,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. जबकि दो दिन पहले इसमें 100 रुपये की गिरावट आई थी.जबकि गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर यथावत रहा.

Related Articles

Back to top button