State News- राज्य

देश से टकरा गया मैथ्यू तूफान, अब तक 25 की मौत

img_20161006113105CUBA। पूर्वी क्यूबा में आए मैथ्यू तूफान का कहर जारी है और इसने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है।

अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है। तूफान ‘मैथ्यू’ ने क्यूबा में स्थानीय समयानुसार शाम 6.07 बजे गुआंतानामो प्रांत में दस्तक दी थी जिसके बाद से क्षेत्र में तेज हवाएं और भारी बारिश जारी है।
230 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं
ये तूफान कितना भयंकर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तूफान के दौरान हवाएं 230 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही हैं और मूसलाधार बारिश हो रही है।
इस तूफान ने पशु, फसल और घरों को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दशकों में इस तरह का तूफान नहीं देखा गया है।
लोगों को घर खाली करने की सलाह
संयुक्त राष्ट्र ने लोगों से अपने घरों को खाली करने की सलाह दी है। कई लोगों ने घरों को खाली भी कर दिया है। इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही हैती देश में मचाई है। ये देश अमेरिका का सबसे गरीब देश है। 
क्या बोले मून
संयुक्त राष्ट्र के सचिव बान-की मून का कहना है कि हैती सरकार ने आंकलन किया है कि कम से कम 35 हजार लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है।
 

Related Articles

Back to top button