राज्य

दो करोड 62 लाख की ब्राउन शुगर के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

phpThumb_generated_thumbnail (20)दस्तक टाइम्स एजेंसी/अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने जेल से पेरोल पर छूटे एक व्यक्ति को ढाई करोड रूपये से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर के साथ पकड लिया।

एटीएस ने जारी बयान में बताया कि शहर के जुहापुरा के रहने वाले रफीक शेख को उसके घर के पास से करीब एक किलो 310 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकडा गया जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड 62 लाख रूपए आंकी गई है।

57 वर्षीय रफीक पहले सात किलो चरस के साथ पकडे जाने के कारण जेल में था और वह चार मार्च तक पेरोल पर बाहर था। उसने बताया कि पकडी गई ब्राउन शुगर उसने चार साल पूर्व मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से ली थी पर उसे बेचने से पहले ही वह चरस के साथ पकडा गया था।

उसने आगे कहा कि जेल से निकलने के बाद उसने इसे बेचने की बहुत कोशिश की पर ग्राहक नहीं मिलने के कारण इसे चार मार्च को जेल जाने से पहले साबरमती नदी में फेंकने जा रहा था। बयान में बताया गया है कि शेख वर्ष 1983 से नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे से जुडा था।

Related Articles

Back to top button