स्पोर्ट्स

धोनी के संन्यास के बाद बांग्लादेश में कोहली का पहला ‘टेस्ट’

Virat_25ढाका: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए सोमवार को ढाका पहुंच गई है। नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 14 सदस्यीय भारतीय टीम फातुल्ला में 10 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में खेलेगी जबकि वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज ढाका में खेलेगी। टीम इंडिया कोलकाता में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के बाद सीधे इस सीरीज के लिए ढाका पहुंची है। तीनों वनडे मुकाबले 18, 21 और 24 जून को खेले जाएंगे।
भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला बहुत अहम ह क्योंकि बांग्‍लादेश में भारत 15 साल में एक भी मैच नहीं हारा है। बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को मात दे चुकी है ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें से छह में टीम को जीत मिली है और एक मैच ड्रा रहा है। इस सीरीज की खास बात यह है कि धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे जबकि लंबे अर्से बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे दिग्ग्ज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।

Related Articles

Back to top button