अजब-गजबअद्धयात्मफीचर्ड

नए शादीशुदा जोड़े ना करे शिव के दर्शन

वास्तुशास्त्र में नए शादीशुदा लोगो के लिए भी कुछ खास नियम बनाये गए है. वास्तुशास्त्र के अनुसार नव विवाहित जोड़ों को शादी के बाद कुछ काम नहीं करने चाहिए शादी के तुरंत बाद इन कामो को करने से रिश्तों में दूरिया आ जाती है.नए शादीशुदा जोड़े ना करे शिव के दर्शन1-वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि शादी के तुरंत बाद किसी भी नव विवाहित जोड़े को कभी भी किसी धार्मिक स्थल पर हनीमून पर नहीं जाना चाहिए. और अगर आप फिर भी आप जाते है है तो भगवान शिव के दर्शन के लिए कभी न जाये.

2-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की किसी भी नव विवाहित लड़की को शादी के एक साल तक शिवलिंग को छूने बचना चाहिए.

3-नव विवाहित जोड़ों का बैडरूम हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपका शयनकक्ष दक्षिण-पूर्व में कभी न हो, इससे दोनों के बीच क्लेश आएगा.

4-किसी भी नवविवाहित जोड़े को हमेशा लकड़ी के बिस्तर पर सोना चाहिए और ध्यान रखें कि आपका सर दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो.

Related Articles

Back to top button