National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

नए साल के आगमन पर देशभर में जश्न

New Year 2015नई दिल्ली। दुनिया के कोने-कोने में नए साल यानी 2015 का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया गया। भारत में बेंगलुरु सहित कई जगहों पर रात को ठीक 12 बजे बारिश के बीच लोगों ने पटाखे चलाकर नए साल का स्वागत किया। सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्काई टॉवर से आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया और लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस में हार्बर ब्रिज शानदार आतिशबाजियों से जगमगा उठा। न्यूजीलैंड के आकलैंड सहित दुनिया के कई हिस्सों में नए साल यानी 2015 का जश्न मनाया जा रहा है। नए साल के स्वागत को लेकर राजधानी दिल्ली सहित पूर देश ने तैयारी कर रखी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल के जश्न के लिए पब, रेस्तरां, बाजार, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थलों को खूब सजाया गया, जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा कड़ी की गई एवं कुछ पाबंदियां भी लगाई गईं।
साल-2014 के आखिरी दिन दिल्ली-एनसीआर भी मौजमस्ती में डूब गई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट व राजधानी के होटलों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को दुल्हन की तरह सजाया गया। नए साल के आखिरी दिन लोगों ने घूमने-फिरने व खरीदारी से लेकर पार्टियों तक का आनंद उठाया। दिल्ली पुलिस शहर के दो पांच सितारा होटलों पर संभावित आतंकवादी हमले के बारे में खुफिया अलर्ट प्राप्त होने, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कैफे और पेशावर के आर्मी स्कूल पर हाल के आतंकवादी हमले एवं बेंगलुरु विस्फोट के बाद एकदम चौकन्नी रही। प्रतिष्ठित होटलों के बाहर विशेष टीमें तैनात की गईं जबकि विद्यालयों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम पहले ही उठाए गए।

Related Articles

Back to top button