राष्ट्रीय

पंजाब में मचे बवाल के पीछे: हरसिमरत कौर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
harsimrat-kaur-650_650x400_41431947324नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल ने आज एक सिख धार्मिक पुस्तक को अपवित्र करने की हाल की घटनाओं को लेकर पंजाब में मचे बवाल के पीछे ‘‘विदेशी हाथ’’ होने को जिम्मेदार ठहराया। केन्द्रीय मंत्री ने शांति की अपील करते हुए कहा कि किसी बाहरी बल को पंजाब में सामाजिक ताने बाने को नुक्सान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तारियों ने विदेशी संलिप्तता के संकेत दिए हैं। हरसिमरत ने कहा, ‘‘मैंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पंजाब के ताने बाने को नुकसान नहीं होना चाहिए। आपराधियों को पकड़ा गया है। स्पष्ट विदेशी हाथ के संकेत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पंजाब में लोगों के अंदर एक दूसरे के लिए मौजूद सद्भावना और शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है… इसे बाधित करने की किसी बाहरी ताकत को अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ कई गांवों के अलग-अलग गुरूद्वारों में गुरू ग्रंथ साहिब के अपवित्रीकरण की कई घटनाओं और सिख कार्यकर्ताओं द्वारा इसके खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद से पंजाब में तनाव पैदा हो गया है। हरसिमरत ने कहा, ‘‘हमने इसे सदभावना हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि कोई राज्य को अस्थिर नहीं कर पाए।’’ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कांग्रेस ने आज इस मामले में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का इस्तीफा मांगा।

Related Articles

Back to top button