टॉप न्यूज़फीचर्ड

पंजाब में मशीन की चेन में फंसे महिला के बाल, दर्दनाक मौत

पंजाब के बठिंडा जिले के रामपुरा फूल इलाके की 28 वर्षीय महिला की बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पिंजोर के यदवींद्र गार्डेन में स्थित अम्यूजमेंट पार्क में गो-कार्ट में बाल फंसने से इस महिला की जान चली गई।पंजाब में मशीन की चेन में फंसे महिला के बाल, दर्दनाक मौत

परिजनों ने बताया कि मृतक पुनीत कौर अपने पति अमरदीप सिंह, दो साल के बेटे और कनाडा से आए कुछ रिश्तेदारों के साथ घूमने निकली थीं। मंगलवार को सब चंडीगढ़ में ही एक रिश्तेदार के यहां रुके। बुधवार को सब परवानू के टिंबर टेल गए, उसके बाद अम्यूजमेंट पार्क पहुंचे। 
सूत्रों ने बताया कि पुनीत ने हेल्मेट पहन रखा था लेकिन उनके बाल ढीले होने की वजह से गो-कार्ट की चेन में फंस गए, जैसे ही गो-कार्ट चली पुनीत की खोपड़ी उधड़ गई और बाकी लोग यह भयानक मंजर देखते भर रह गए। परिजनों ने कोई पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कराई है। गो-कार्ट एक ओपन वील कार की तरह होता है। यह कई तरह के शेप में मिलता है और इसमें उच्च शक्ति की रेसिंग मशीन लगी होती है। 

रिश्तेदारों में से एक बॉबी मान ने कहा, ‘यह एक दुर्घटना है और फिलहाल कोई पुलिस केस नहीं चाहते हैं। हम बस उनकी बॉडी चाहते हैं, जिससे घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया जा सके।’ वहीं, पुलिस का कहना है, ‘अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत दर्ज होने पर ही हम कोई ऐक्शन ले सकते हैं।’

Related Articles

Back to top button